बेगुसराय, अगस्त 24 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। आईएमए जिला इकाई के द्वारा शनिवार को आईएमए भवन में एक वैज्ञानिक सतत चिकित्सा शिक्षा (सीएमई ) का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिले के गणमान्य चिकित्सकों के अलावा पटना से आए विशेषज्ञ डॉक्टर शामिल हुए। कार्यक्रम का आयोजन आईएमए सचिव डॉ. पंकज कुमार सिंह एवं वैज्ञानिक समिति के चेयरमैन डॉ. विनय कुमार के नेतृत्व में किया गया। प्रोजेक्टर के माध्यम से जिले व पटना से आये विशेषज्ञ चिकित्सकों ने सांप काटने के लक्षण से लेकर इलाज व बचाव, फेफड़ा रोग व चेस्ट सिटी स्कैन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। पहले सत्र में डॉ. विनय कुमार ने सांप के काटने के लक्षण एवं उपचार पर व्याख्यान दिया। उन्होंने बताया कि हाल में बाढ़ के कारण सर्प के काटने की घटनाओं में तेज़ी से वृद्धि हुई है। इससे इस विषय का महत्व और भी बढ़...