अमरोहा, अक्टूबर 7 -- सर्पदंश के बाद झाड़-फूंक के चक्कर में एक और जान चली गई। सांप के डसने के बाद परिजन महिला को झाड़-फूंक करने वालों के यहां लेकर घूमते रहे। बाद में हालत ज्यादा खराब हुई तो मेरठ के निजी अस्पताल ले गए। उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई। चिकित्सकों ने समय पर समुचित उपचार नहीं मिलने से मौत होने की बात कही है। शव को जल प्रवाह कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के गांव मनोटा निवासी 50 वर्षीया मुन्नी प्रजापति पत्नी धर्मवीर सिंह रविवार सुबह घर के नजदीक बिटोरे से उपले निकाल रही थी। इस दौरान उसे जहरीले सांप ने डस लिया। मुन्नी ने परिजनों को पूरे मामले की जानकारी दी। परिजन मुन्नी को एंटी स्नेक वेनम लगवाने के लिए सीएचसी या जिला अस्पताल ले जाने की बजाए झाड-फूंक करने वालों के यहां लेकर घूमते रहे। ओझा ने हालत में सुधार होने का दा...