सिमडेगा, मई 12 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। एसपी सौरभ कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में जिले के सभी थाना में दर्ज मामलो के निष्पादन की समीक्षा की गई। एसपी ने उपस्थित थाना प्रभारियों, ओपी प्रभारियों एवं अन्य पुलिस अधिकारियों को अपराध नियंत्रण, विधि व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने तथा अनुसंधान प्रणाली को और अधिक प्रभावी बनाने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया। एसपी ने जेल से छूटे अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर लगातार नजर रखने की बात कही। थाना प्रभारियों को लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन करते हुए क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने, असामाजिक तत्वों पर नजर रखने और आम जनता के साथ समन्वय बनाकर कार्य करने की बात कही। बैठक में पुलिस की सक्रियता बढ़ाने, गश्ती को नियमित करने और सूचना तंत्र को मजबूत करने क...