नई दिल्ली, जनवरी 27 -- नई दिल्ली। विशेष संवाददाता सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को सर्पदंश यानी सांप के काटने की समस्या पर चिंता जाहिर करते हए कहा कि इससे निपटने के लिए केंद्र सरकार को समुचित कदम उठाने चाहिए। शीर्ष अदालत ने शीर्ष अदालत ने कहा कि यह समस्या पूरे देश में व्याप्त है, ऐसे में केंद्र सरकार राज्यों के साथ मिलकर सर्पदंश के समुचित इलाज के लिए कुछ करें। जस्टिस बीआर गवई और एसवीएन भट्टी की पीठ ने यह टिप्पणी के उस जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान की है, जिसमें कहा गया है कि सांप के काटने के इलाज में महत्वपूर्ण विष रोधी यानी एंटी-वेनम की कमी के कारण लोगों पीड़ितों की जान बचाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जस्टिस गवई ने सुनवाई के दौरान केंद्र की ओर से पेश अधिवक्ता से कहा कि 'यह (सांप के काटने) समस्या देशभर में व्याप्त है, इसका निदान ...