बेगुसराय, जुलाई 18 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। सर्पदंश की शिकार एक महिला की इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत हो गई। मृतका सिंघौल थाना क्षेत्र के नागदह मोहल्ला निवासी मिथलेश कुमार की 28 वर्षीया पत्नी चंदन कुमारी थी। वह नीमा चांदपुरा थाना क्षेत्र के इसफा गांव निवासी बिंदेश्वरी महतो की पुत्री थी। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। सदर अस्पताल पहुंचे मृतका के परिजनों ने बताया कि नागपंचमी की रात सोए अवस्था में सांप ने काटा था। उसके बाद बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया था। डॉक्टर ने उसे बेहतर इलाज के लिए आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया। जहां लगभग 40 घंटे तक चले गहन इलाज के दौरान आईसीयू वार्ड में गुरुवार की रात पीड़िता ने दम तोड़ दिया। वह नागपंचमी के ...