गोड्डा, अगस्त 2 -- गोड्डा। गोड्डा जिला के दो अलग अलग क्षेत्रों में सर्पदंश के मामले सामने आए है , जहां पहली घटना नगर थाना क्षेत्र के जमुआ का है , जहां सुबह खेत में गई महिला को एक सर्प ने दंश मार दिया , जिससे महिला घायल हो गई । जिसके बाद वो तुरंत अपने घर गई और घर के लोगों को घटना की जानकारी दी , जिसके बाद घरवाले बिना समय गंवाएं उन्हे इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर आए , जहां डॉक्टर ने उनका इलाज किया । डॉक्टर ने बताया की महिला को भर्ती कर उनका उपचार किया जा रहा है , धीरे धीरे उनके स्थिति में सुधार होगी । घटना की सूचना के बाद घर परिवार के लोग भी सदर अस्पताल पहुंच गए । वहीं दूसरी घटना पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के भलुआ गांव की है , जहां एक युवक को सोने के क्रम में शुक्रवार सुबह अहले सुबह एक सांप ने काट लिया , जिससे युवक घायल हो गए । घरवालों ने देखा...