पीलीभीत, जून 22 -- पूरनपुर। नेकी की दीवार ने सर्पदंश की घटनाओं को रोकने के लिए जागरुकता अभियान को शुरु किया है। इसके तहत सरकारी अस्पताल सहित कई स्थानों पर फ्लेसी को लगाया गया है। संस्था की ओर से छात्रों द्वारा एक जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें इंसानी जीवन में आने वाली गंभीर समस्या सांप के काटने विषय बनाया गया। इस अभियान की शुरुआत एसडीएम की अगुवाई में की गई। कार्यक्रम का उद्देश्य आम जनमानस को जानकारी देना था कि सांप काटने की स्थिति में क्या करें और क्या न करें, ताकि समय रहते प्राथमिक उपचार और सही कदम उठाए जा सकें।कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने लोगों को टोल फ्री हेल्पलाइन नंबरों के बारे में भी बताया। संस्था की ओर से सिरीतपाल कौर,सुप्रीत कौर,करणप्रीत सिंह,करनजोत सिंह,तौहीद खान,शरद मिश्रा शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...