सीवान, जुलाई 16 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। जिले में बरसात शुरू होने के साथ ही सर्पदंश के मामले काफी हद तक बढ़ गए हैं। सर्पदंश के मरीजों को इलाज के लिए अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है। समय से इलाज मिलने पर कई की जान बचाई जा रही है जबकि कई देर से अस्पताल पहुंचने वालों की मौत भी हो रही है। मंगलवार को भी कुछ ऐसा ही हाल रहा। सुबह आठ बजे से लेकर शाम के चार बजे तक सर्पदंश के दो मरीज इलाज के लिए पहुंचे थे। सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड से मिले एक आंकड़े के अनुसार 13 जुलाई की सुबह आठ बजे से लेकर 15 जुलाई की शाम दो बजे तक सर्पदंश के कुल 15 मरीज इलाज के लिए इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराए गए थे। इनमें से अधिकतर को इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। बताया गया कि सर्पदंश के बाद 30 मिनट मरीज के लिए बेहद अहम होता है। इस समय में ही यदि सर्पदंश के पीड़ित ...