कौशाम्बी, सितम्बर 16 -- भैसहापर गांव की रहने वाली किशोरी रिया मौर्या लगातार सर्पदंश का शिकार हो रही थी। परिजनों की माने तो उसे 40 में दिन 10 बार सर्प ने डसा। मंगलवार को किशोरी के घर पहुंचे सपेरे ने तीन घंटे कड़ी मशक्कत करने के बाद कोबरा को पकड़ने में कामयाबी पाई। कोबरा के पकड़े जाने के बाद पीड़ित परिवार के लोगों ने राहत की सांस ली है। बताया जा रहा है कि पिछले 40 दिनों में रिया को सर्प ने 10 बार डसा। इससे दहशत में आये परिजनों ने किशोरी को रिश्तेदारों के यहां भेज दिया था। किशोरी के घर से गायब होने के बाद भी सांप घर में मंडराता रहा। फर्जी के नीचे केचुली छोड़ने पर उसकी मौजूदगी की पुष्टि हुई। रिया के पिता राजेंद्र मौर्य ने सपेरे को बुलाकर दीवार की खुदाई कराई। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद सपेरे साबिर ने सांप को पकड़ लिया। परिजनों ने दावा किया है कि...