लखीसराय, मई 5 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिले में सर्पदंश के पीड़ित मरीज का इलाज व बचाव के लिए व्यापक पहल की तैयारी की जा रही है। राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देश पर जिला महामारी पदाधिकारी डॉ जूली कुमारी ने सदर अस्पताल सहित जिले के सभी प्रखंड स्तरीय अस्पताल में सर्पदंश मरीज के इलाज के लिए व्यवस्था अपडेट करने में जुट गई है। सर्पदंश से बचाव के साथ उपचार के लिए एक्शन प्लान बनाया जा रहा है। नियमित निगरानी उपचार के संसाधन को व्यवस्थित किया जा रहा है। जूली ने बताया कि राज्य सरकार स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार एक्शन प्लान के अनुपालन के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें सदर सहित जिले के सभी प्रखंड स्तरीय अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को बेहतर इलाज व अपने संबंधित क्षेत्र में सर्पदंश से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने का प्...