श्रावस्ती, दिसम्बर 22 -- श्रावस्ती, संवाददाता। घने कोहरे और सर्द हवा के कारण ठंड का असर और बढ़ता जा रहा है। सोमवार को दोपहर के बाद कुछ देर के लिए सूर्यदेव बादलों की ओट से बाहर निकले। इससे कुछ देर के लिए राहत मिली। लेकिन शाम को फिर से चारो ओर घना कोहरा छा गया। बढ़ती जा रही ठंड के कारण अस्पतालों में मरीज कम आ रहे हैं। वहीं बाजारों में भी सन्नाटा रहता है। सोमवार को सुबह घना कोहरा छाया रहा। सुबह दृश्यता करीब 10 मीटर रही। इसके साथ ही सर्द पछुआ हवा भी चलती रही। हवा के कारण गलन भरी ठंड बरकरार रही। दोपहर के बाद कुछ देर के लिए सूर्यदेव बादलों की ओट से बाहर निकले। लेकिन सर्द हवा चलती रही। कुछ देर बाद आसमान में बदली छा गयी और सर्द हवा चलती रही। सोमवार को न्यूनतम तापमान आठ डिग्री और अधिकतम तापमान 18 डिग्री रहा। सोमवार को सीएचसी मल्हीपुर में दोपहर तक ...