भदोही, फरवरी 7 -- ज्ञानपुर। मौसम का मिजाजा इन दिनों हर पल बदल रहा है। सुबह सर्द हवा चला तो गलन में वृद्धि हो गई। बाइक सवारों का शरीर ठंड से कांपने लगा। एक बार फिर लोग सर्द से बचाव को गर्म कपड़ों में नजर आए। वृद्ध तो कंबल ओढ़कर ही घर से बाहर निकले। कई स्थानों पर तो लोग अलाव का सहारा लेते नजर आए। लेकिन जैसे ही सुबह दस बजे धूप का तेवर अचानक तल्ख हो गया। सुबह गर्म कपड़ा पहनकर घर से निकले लोगों का शरीर चुनचुनाने लगा। चिकित्सकों की माने तो इन दिनों सेहत के प्रति थोड़ी सी लापरवाही लोगों को बीमार कर सकती है। ऐसे में सुबह-शाम पर्याप्त मात्रा में गर्म कपड़ा पहनने के साथ बच्चों और वृद्धों के प्रति खास एहतियात बरतें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...