भदोही, नवम्बर 20 -- ज्ञानपुर। सुबह-शाम चल रही सर्द हवा से गलन में इजाफा होता जा रहा है। शाम ढलते ही ठंड कंपकंपी बढ़ाने लग जा रहा है। सुबह-शाम ठंड से बचाव को लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं। गुरुवार की सुबह कोहरा छाने के साथ गलन में वृद्धि हुआ तो लोग गर्म कपड़ों में लिपटे न जर आए। इन दिनों ठंड में वृद्धि होती जा रही है। दिन में खिली धूप से थोड़ी राहत मिल रही है लेकिन शाम चार बजते ही लोग गर्म कपड़ों में नजर आने लग जा रहे हैं। ठंड हवा चला तो लोग कंपकंपी भरने को विवश हो गए। पेट दर्द, उल्टी दस्त संग मौसमी बीमारी का खतरा बढ़ गया है। खानपान व पहनावा में थोड़ी सी लापरवाही होते ही लोग बीमार पड़ जा रहे हैं। चिकित्सकों की माने तो रात्रि में तापमान काफी गिर जा रहा है। ऐसे में बच्चों व वृद्धों के प्रति विशेष एहतियात बरतना जरुरी है। बीमारी से बचाव को गर्म पानी क...