बस्ती, जनवरी 30 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। जिले में शुक्रवार की सुबह सर्द हवाओं के चलने से गलन बढ़ गई। स्कूली बच्चों के साथ घर से बाहर निकले अभिभावक व कामकाजी लोग भी सुबह के वक्त ऊनी कपड़ों से लैस नजर आए। बीते कुछ दिनों से दिन के वक्त अच्छी धूप खिलने के साथ ही सुबह के वक्त भी मौसम खुशनुमा बना रहा। लेकिन गुरुवार देर रात से सर्द हवाओं की गति बढ़ने के साथ शुक्रवार की सुबह भी मौसम में गलन बढ़ गई। इसका असर तापमान के पारे पर पड़ा और न्यूनतम तापमान दस डिग्री सेल्सियस से नीचे लुढ़क कर 9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। सुबह दस बजे के बाद हल्की धूप खिलने के साथ गलन कम होने लगी। मौसम विभाग के अनुसार दिन के वक्त अच्छी धूप खिलने से अधिकतम पारा 20 डिग्री तक पहुंचने की उम्मीद है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...