बक्सर, दिसम्बर 30 -- पेज पांच के लिए ----- डुमरांव, संवाद सूत्र। अनुमंडल क्षेत्र में लगातार बढ़ती ठंड ने जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है। शीतलहर और सर्द हवाओं ने कंपकंपी बढ़ा दी है, जिससे आम लोगों की दिनचर्या थम-सी गई है। न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है, वहीं दिन में निकली हल्की धूप भी ठंड से राहत नहीं दे पाई। शीतलहर के कारण सड़कों पर आवाजाही कम देखी जा रही है। बाजारों में रौनक घट गई है और लोग आवश्यक कार्य होने पर ही घरों से बाहर निकल रहे हैं। खासकर बुजुर्ग, बच्चे और बीमार लोग ठंड से सबसे अधिक प्रभावित हैं। ठंड के बढ़ते प्रकोप से दिहाड़ी मजदूरों और फुटपाथ दुकानदारों की मुश्किलें भी बढ़ गई हैं। शाम ढ़लते ही लोग अलाव का सहारा लेते नजर आ रहे हैं। चौक-चौराहों और बाजारों में अलाव जलाकर लोग ठंड से बचने की कोशिश कर रहे ह...