जयपुर, दिसम्बर 4 -- राजस्थान में कड़ाके की ठंड ने दस्तक दे दी है। उत्तर भारत से आ रही बर्फीली हवाओं के असर से प्रदेश के कई जिलों में तापमान तेजी से गिरने लगा है। खास तौर पर शेखावाटी क्षेत्र-सीकर, चूरू और झुंझुनूं-इस समय सबसे ज्यादा ठंड की चपेट में हैं। बुधवार को सीकर के फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 1.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो इस सीजन का सबसे कम तापमान है। इससे पहले मंगलवार को इसी क्षेत्र में न्यूनतम तापमान 3.2 डिग्री था, लेकिन लगातार दूसरे दिन पारा गिरने से सर्दी और बढ़ गई। मौसम विभाग के अनुसार पिछले 48 घंटों से तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। उत्तरी राजस्थान के कई शहरों में रात का तापमान सामान्य से काफी नीचे पहुंच गया है। बीकानेर के लूणकरणसर में भी न्यूनतम तापमान 3.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जिससे पूरे इला...