कौशाम्बी, दिसम्बर 27 -- मंझनपुर, संवाददाता। जिले की गोशालाओं में ठंड के दौरान जिम्मेदारों द्वारा किये गए इंतजाम पर्याप्त नहीं दिख रहे हैं। खुले मैदान में बनी गौशालाओं व ठंड हवाओं के चलते गोवंशों का हाल बेहाल है। वह एक दूसरे के शरीर पर सिर रखकर ठंड से बचाव करते देखे जा रहे हैं। गोशालाओं में जलाये जा रहे अलाव के पास खड़े होकर कुछ गोवंश ठंड से बचाव कर रहे हैं तो कमजोर गोवंश अलाव तक न पहुंच पाने के कारण ठंड से कांपते नजर आते हैं। जिम्मेदार हैं कि गौवंशों को न तो बोरा आदि पहना सके हैं और न ही उनके लिए काऊ कोट का ही इंतजाम कर सके हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...