फर्रुखाबाद कन्नौज, जनवरी 16 -- फर्रुखाबाद। सर्द हवाएं चलने व कोहरा के कारण पूरे दिन ठंड से लोगों की कंपकपी छूटती रही। हालांकि कुछ देर के लिए निकली धूप ने कुछ राहत जरूर दी, लेकिन शाम को बर्फीली हवा चलने से सर्दी बढ़ गई। शुक्रवार की सुबह कोहरा की चादर से लिपटी आई। सुबह करीब 7.30 बजे कोहरा इस कदर था कि मुख्य मार्गों पर कुछ दूर का नहीं दिखाई दे रहा था। वाहन चालक लाइटें जलाकर धीमी गति से चलते दिखाई दिए। स्कूली बच्चे गर्म कपड़े में लिपटे हुए स्कूल जा रहे थे। पूर्वाहन करीब 11 बजे जब धूप निकली तो लोगों को सर्दी से कुछ राहत मिली। धूप निकलते ही लोग छतों पर चढ़ गए। सरकारी व निजी कार्यालयों में तैनात कर्मचारी धूप में कुर्सी डाले नजर आए। नेहरू रोड, रेलवे रोड, घुमना बाजार और फतेहगढ़ चौराहा स्थित दुकानों के बाहर दुकानदार अलाव जलाकर ताप रहे थे। घरों में लोगो...