फतेहपुर, नवम्बर 20 -- फतेहपुर। सर्दी में गौशालाओं में संरक्षित गौवंशों को सुरक्षित किए जाने की तैयारियां आधी अधूरी हैं,अधिकतर गौशालाओं में तिरपाल व काऊकोट के अभाव में आधा रात सर्द हवाओं में गौवंश ठिठुरने पर मजबूर है। कई गौशालाओं में हरे चारे की व्यवस्था नहीं होने से मवेशी सूखा भूसा से पेट भर रहे है। सर्दी से बचाव के लिए गुड समेत दूसरे खाद्य सामग्री भी सिर्फ कागजों तक सीमित है। जिससे सर्दी लगने से मवेशियों के बीमार होने की आशंका बनी हुई है। विजयीपुर ब्लाक के कालिंदी कान्हा गौशाला हरदासपुर गढा में ठंड से बचाव के कोई उपाय नहीं हैं। हरे चारे की अव्यस्था के बीच मवेशी सर्दी में ठिठुरने पर मजबूर हैं। गौशाला में गुरुवार करीब 425 गोवंश में सूखा भूसा खाने में होड़ थी। कर्मचारियों ने बताया कि हरा चारा मिल नहीं पा रहा है जिस वजह से भूसा ही विकल्प है।...