अलीगढ़, फरवरी 13 -- फोटो, - गुरुवार को दिनभर चली सर्द हवा ने किया परेशान - मौसम का उतार-चढ़ाव सेहत को कर रहा प्रभावित अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। मौसम ने गुरुवार को एक बार फिर करवट ली। पिछले कुछ दिनों से तेज धूप और गर्मी से परेशान लोग अचानक ठंडी हवाओं से बचने का प्रयास करने लगे। पिछले 24 घंटे में अधिकतम तापमान 2.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 1.8 डिग्री सेल्सियस गिर गया। हर दिन बदलते मौसम के मिजाज ने स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों को जन्म दे दिया है। खासकर बच्चों और बुजुर्गों के लिए यह मौसम चुनौतीपूर्ण साबित हो रहा है। मौसम में आए इस बदलाव के कारण सर्दी, जुकाम, बुखार, सिरदर्द, और बदन दर्द की शिकायतें तेजी से बढ़ रही हैं। डॉक्टरों के अनुसार इस समय वायरल संक्रमण का खतरा अधिक होता है। क्योंकि, शरीर को अचानक बदलते तापमान के अनुसार ढालने में समय लगता ह...