जयपुर, नवम्बर 8 -- उत्तर भारत के पर्वतीय इलाकों में हुई बर्फबारी का असर अब राजस्थान में साफ नजर आ रहा है। बीते दो दिनों में राज्य का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है। शुक्रवार को राजस्थान के पांच प्रमुख शहरों में न्यूनतम तापमान सिंगल डिजिट में दर्ज हुआ, जिससे लोगों को सीजन की पहली कड़ाके की ठंड का अहसास हुआ। नागौर, जयपुर, अजमेर, उदयपुर और बीकानेर समेत कई जिलों में शुक्रवार की रात अब तक की सबसे ठंडी रही। मौसम विभाग के अनुसार, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में सक्रिय वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते हुई बर्फबारी ने मैदानी इलाकों की ठंड बढ़ा दी है। राजस्थान में भी इसका सीधा असर देखने को मिल रहा है। राजधानी जयपुर समेत उत्तर और पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में पिछले 48 घंटों के भीतर तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई...