बांदा, दिसम्बर 5 -- बांदा। संवाददाता पहाड़ से आ रही सर्द हवाओं ने गलन बढ़ा दी है। पिछले तीन दिन में अधिकतम व न्यूनतम तापमान में करीब चार-चार डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई है। रात का तापमान जहां 12 डिग्री तक पहुंच गया है, वहीं दिन में अधिकतम 26 डिग्री तापमान जा रहा है। हालांकि तेज धूप की वजह से दिन में सर्दी से राहत है। उधर, शुक्रवार को बबेरू क्षेत्र कैरी गांव में एक दूधिया की मौत हो गई। परिजनों ने सर्दी से मौत की आशंका जताई है। केंद्रीय जल आयोग मुताबिक दिसंबर माह के पहले सप्ताह में ही इस बार गलन का एहसास हो रहा है। पहाड़ी क्षेत्रों से सर्द व पछुआ हवाएं ठंड बढ़ा रही हैं। एक दिसंबर को जहां जनपद में अधिकतम तामान 30 व न्यूनतम 18 डिग्री सेल्सियस रहा, वहीं पिछले चार दिनों से तापमान में एक दो डिग्री की कमी आ रही है। शुक्रवार को अधिकतम तापमान...