आगरा, दिसम्बर 31 -- दिसंबर का आखिरी दिन जिले में कड़ाके की ठंड और शीतलहर लेकर आया, जिससे हर कोई परेशान नजर आया। बुधवार का दिन इस महीने का सबसे ठंडा दिन साबित हुआ क्योंकि दिन में भी तापमान 17 डिग्री सेल्सियस तक ही रह पाया। हालात ऐसे थे कि शहर से लेकर गांव-देहात तक, लोग गलन वाली सर्दी से बचने के लिए दिन के वक्त भी अलाव जलाकर बैठे दिखाई दिए। पूरे दिन आसमान में धुंध और धुएं की एक परत छाई रही, जिससे धूप का असर न के बराबर रहा। शाम के पांच बजते ही कोहरे ने दस्तक दे दी और देखते ही देखते चारों तरफ सफेदी छा गई। पहाड़ों पर हो रही लगातार बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में भी इसका असर हुआ और न्यूनतम तापमान लुढ़ककर आठ डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। दिनभर चली बर्फीली हवाओं ने लोगों को घरों में दुबकने और आग तापने पर मजबूर कर दिया। दोपहर के बाद जब कोहरा गह...