उन्नाव, दिसम्बर 7 -- बांगरमऊ। सर्द हवाओं की दस्तक के साथ नौनिहालगंज बाजार का माहौल भी बदल गया। हर तरफ शकरकंद की मीठी महक फैल गई है। बाजार पहुंचते ही लगता है, मानो सर्दी के स्वाद का असली आगाज़ इसी से होता हो। किसानों की बढ़ी आवक, खरीदारों की भीड़ और ताज़ी शकरकंद की चमक-सब मिलकर बाजार में एक अलग ही रौनक बिखेर रहे हैं। शकरकंद की भरपूर आवक ने बाजार में नई मिठास घोल दी है। सर्दी के मौसम में बेहद पसंद की जाने वाली शकरकंद इन दिनों बड़ी मात्रा में किसान मंडियों में ला रहे हैं, जिससे दाम भी स्थिर बने हुए हैं। क्षेत्रीय किसान आलू के साथ-साथ शकरकंद की भी बड़ी पैमाने पर खेती करते हैं। यहां की शकरकंद अपनी खास मिठास के लिए दूरदराज तक मशहूर है। बाहरी प्रदेशों से व्यापारी खेतों तक पहुंचकर किसानों से थोक भाव में शकरकंद खरीदकर ले जाते हैं, जबकि स्थानीय बाज...