मोतिहारी, दिसम्बर 29 -- चकिया, एक संवाददाता‌। बीते एक सप्ताह से अधिक दिनों से पछुआ हवाओं की थपेरों ने लोगों को घरों में कैद कर दिया है। रविवार के सुबह का तापमान लुढ़ककर 13 डिग्री सेल्सियस पर था। दूसरी तरफ ठंड का असर सीधा-सीधा व्यापार व बाजार पर पड़ा है। सामान्य दिनों की तुलना में बाजारों में सन्नाटा पसरा था। पैदल समेत सड़कों पर वाहनों का परिचालन कम देखा गया। गर्म वस्त्र सहित अन्य सामग्री की दुकानें खुली थीं। परंतु ग्राहक नदारद थे। वहीं ठंड का आलू व तेलहन फसल पर प्रतिकूल प्रभाव देखा जा रहा है। इस संदर्भ में सहायक तकनीकी प्रबंधक रणविजय प्रताप सिंह ने बताया कि ठंड मे पड रहे पाला का आलू व तेलहन फसल पर फसल प्रभावित होगा। बचाव के लिए किसान आलू के लिए मैंगो जैब जबकि सरसों राई के लिए सल्फर का छिड़काव कर बचाया जा सकता है। सरसों व राई के लिए सल्फर ...