कन्नौज, दिसम्बर 25 -- कन्नौज। दिसंबर में सर्दी की दस्तक के साथ ही जिले में अस्थमा और अन्य श्वसन रोगों ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। ठंडी हवा, घना कोहरा, बढ़ती नमी और वायु प्रदूषण के कारण सांस लेने में दिक्कत, खांसी और सीने में जकड़न की शिकायतें बढ़ रही हैं। जिला अस्पताल में रोजाना 30 से 40 मरीज सांस की समस्या को लेकर पहुंच रहे हैं, जिनमें बड़ी संख्या अस्थमा पीड़ितों की है। जिला अस्पताल में तैनात चेस्ट फिजिशियन डॉ. चितरंजन कुमार के अनुसार सर्दियों में कोल्ड अस्थमा (विंटर अस्थमा) की समस्या आम हो जाती है। यह फेफड़ों से जुड़ी बीमारी है, जिसमें वायुमार्ग में सूजन और संकुचन हो जाता है। इसके कारण सांस लेने में कठिनाई, घरघराहट और सीने में जकड़न जैसी शिकायतें बढ़ जाती हैं। उन्होंने बताया कि ओपीडी में प्रतिदिन 30 से 40 मरीज इसी तरह के लक्षणों को ...