कानपुर, दिसम्बर 16 -- कानपुर। बिल्हौर इंटर कॉलेज, बिल्हौर के कक्षा 11 और 12 के व्यावसायिक वर्ग के छात्रों के नाम बोर्ड लिस्ट से डिलीट किए जाने के आरोप लगाते हुए शिक्षकों का धरना दूसरे दिन मंगलवार को भी जारी रहा। जिला विद्यालय निरीक्षक संतोष कुमार राय के साथ हुई वार्ता विफल रही। 19 दिसंबर को दोनों पक्षों के साथ फिर वार्ता कर हल निकालने का आश्वासन दिया। माध्यमिक शिक्षक संघ (पांडेय गुट-श्रीकांत) के शिक्षक इस पर सहमत नहीं हुए। शिक्षक बेहद सर्द रात में भी डटे रहे। धरने में शैलेंद्र द्विवेदी, राहुल मिश्रा, प्रेमचंद्र त्रिपाठी, चित्रांशी सिंह, शैलेंद्र अवस्थी आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...