कन्नौज, दिसम्बर 12 -- कन्नौज। जिले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बड़े-बड़े दावे करने वाली कन्नौज पुलिस की हकीकत सर्द दिसंबर की रातों में खुलकर सामने आने लगी है। रात में शहर को सुरक्षित रखने के लिए जिस पुलिस पिकेट को सबसे अधिक सजग रहना चाहिए, वहीं सन्नाटे के साथ गायब होती दिख रही है। हिन्दुस्तान की टीम ने बुधवार देर रात शहर के चार महत्वपूर्ण स्थानों का जायजा लिया। इन स्थानों में सराएमीरा बस स्टैंड, तिर्वा क्रासिंग, मकरंद नगर तिराहा और लाखन तिराहा शामिल थे। पड़ताल में इन चार में से तीन जगहों पर पुलिस पिकेट पूरी तरह नदारद मिली, जबकि केवल मकरंद नगर तिराहे पर ही पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी पर मुस्तैद मिले। यह स्थिति न सिर्फ सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है बल्कि सर्द रातों में शहर को अपराधियों के लिए खुला मैदान बनाने जैसा भी है। न पुलिसकर्मी, न...