एटा, अक्टूबर 28 -- सर्द मौसम शुरू होते ही लोगों को जोड़ों और पुरानी चोट का दर्द उभरने लगा है। मंगलवार को ओपीडी में जोड़-चोट दर्द के 100 से अधिक मरीज उपचार लेने को पहुंचे। उनको चिकित्सकों ने उपचार के साथ-साथ मौसम से बचाव करने की सलाह दी है। मंगलवार को ओपीडी में मौजूद रहे डा. विनोद कुमार ने बताया कि सर्द मौसम शुरू हो गया है। इस मौसम में जोड़ों के दर्द के साथ-साथ पुरानी चोट का दर्द भी उभरने लगा है। ओपीडी में इस तरह के मरीजों की संख्या 100 से ऊपर पहुंच रही है। चिकित्सक ने बताया कि इसके अलावा ओपीडी में सड़क हादसों में ट्रामा के हड्डी टूटने, फैक्टर होने वाले मरीज भी आ रहे हैं। इस तरह के मरीजों की संख्या 100 से अधिक रह रही है। इनको चिकित्सक के परामर्श पर प्लास्टर, पट्टी और बेल्ट बांधने की सलाह दी जा रही है। मंगलवार को ओपीडी में लगभग 325 से अधिक ...