पूर्णिया, दिसम्बर 5 -- पूर्णिया। सर्दी के मौसम में सड़क हादसे बढ़ जाते हैं। दिसंबर में सबसे अधिक जान जाती है। पिछले दो साल में दिसंबर में सड़क हादसे में 73 लोगों ने जान गंवाई। जिले में दर्ज पिछले दो सालों के केस रिकॉर्ड यह बताने के लिए काफी है कि दिसंबर का महीना सड़क हादसों का सबसे बड़ा गवाह बना है। वर्ष 2023 में जहां दिसंबर के महीने में जिले में कुल 42 केस दर्ज हुए, वहीं वर्ष 2024 में इस महीने में कुल 40 केस रजिस्टर्ड किए गए। इन दो सालों सड़क हादसों के मामले में दिसंबर के महीने में अन्य महीनों की अपेक्षा सबसे अधिक जानें गई। जिसमें वर्ष 2023 के दिसंबर में कुल 31 लोगों ने जान गवाईं तो वर्ष 2024 में दिसंबर में 42 जान काल के गाल में समा गई। हादसे को लेकर दोनों सालों का इस महीने में कुल 37 लोग गंभीर रूप से जख्मी होकर अस्पताल में भर्ती होते रह...