एटा, अक्टूबर 27 -- सोमवार को सर्द मौसम से मेडिकल कालेज की मेडिसिन, बालरोग ओपीडी में सर्वाधिक रोगी सर्दी, जुकाम और वायरल फीवर के पहुंचे। उससे दोनों ओपीडी में सुबह से दोपहर तक मरीजों की लाइन लगी रही। उपचार लेने के लिए सुबह नौ बजे से मरीज, तीमारदार रोगी पर्चा बनवाने को लाइन में लग गए। मेडिकल कालेज में सोमवार को सुबह आठ बजे के बाद से मेडिसिन ओपीडी में मरीजों की लाइन लग गई। ओपीडी में पहुंचने वाले मरीजों में सर्वाधिक वायरल फीवर, पेटदर्द, सर्दी, जुकाम, खांसी के लगभग 750 मरीज पहुंचे। वायरल फीवर के 250 से अधिक मरीज शामिल रहे। जिनको चिकित्सकों ने लक्षणों के आधार पर जांच कराकर उपचार को परामर्श दिया गया। ओपीडी में तेज बुखार रोगियों को चिकित्सकों ने उपचार के लिए वार्ड में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों का कहना है कि मौसम परिवर्तन की वजह से वायरल फीवर के ...