हरदोई, दिसम्बर 1 -- सांडी। सर्दी का मौसम शुरू होते ही नगर पालिका प्रशासन ने गरीबों व असहाय लोगों के लिए राहत की तैयारी तेज कर दी है। कस्बे में वन विभाग नर्सरी के पास निर्माणाधीन रैन बसेरा इस सप्ताह शुरू होने की संभावना जताई जा रही है। नगर पालिका के जेई धर्मेन्द्र शाह के अनुसार अगले दो दिनों में निर्माण कार्य पूरा कर रैन बसेरे को संचालित कर दिया जाएगा। नगर पालिका द्वारा पिछले कई वर्षों से शासन के निर्देश पर किराए की बिल्डिंग में अस्थायी रैन बसेरा चलाया जाता रहा है। लेकिन इस बार स्थायी समाधान के तौर पर वन नर्सरी के पास लगभग 17 मीटर लंबाई और 7 मीटर चौड़ाई में रैन बसेरे का निर्माण कराया जा रहा है। निर्माणाधीन रैन बसेरे में महिलाओं के लिए अलग कमरा, पुरुषों के लिए अलग कमरा, अटैच बाथरूम, शौचालय की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। लगभग सात लाख रुपये की ...