बांका, नवम्बर 19 -- बांका, नगर प्रतिनिधि। जिलेभर में जैसे-जैसे सर्दी ने दस्तक देनी शुरू की है, वैसे-वैसे ऊनी कपड़ों का बाज़ार भी तेजी से रौशन होने लगा है। जिलेभर में लगातार हो रहे तापमान में गिरावट के साथ ही बाजारों में ग्राहकों की भीड़ बढ़ने लगी है। वहीं कपड़ों की दुकानों से लेकर मॉल, ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म और स्थानीय हाट हर जगह गर्म कपड़ों की खरीदारी ज़ोरों पर है। साथ ही व्यापारी इस बार बिक्री में पिछले वर्षों की तुलना में अधिक बढ़ोतरी की उम्मीद कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक इस सीजन में ऊनी कपड़ों की मांग सामान्य से काफी पहले बढ़ गई है। मौसम विभाग द्वारा नवंबर की शुरुआत में ही तापमान में तेजी से गिरावट की भविष्यवाणी किए जाने के बाद से ही जिले के लोग पहले से तैयारी करने लगे। जबकि जिलेभर के बाज़ारों में स्वेटर, जैकेट, शॉल, मफलर और थर्मल वियर ...