पौड़ी, नवम्बर 28 -- दीवा रेंज से सटे जंगल सर्द मौसम में भी आग से धधक रहे हैं। गुरुवार दोपहर से चौंड़ी, बवासा मल्ला के जंगल आग से रातभर धधक रहें हैं। धुमाकोट रेंज के कर्मचारियों को आग लगने की भनक तक नहीं लगी। आग से रिर्जव फारेस्ट की कई हेक्टेअर वन जलने का अंदेशा हैं। सामाजिक कार्यकर्ता गिरीश रावत, सतपाल, कलम सिंह आदि ने बताया कि दीवा रेंज के जंगलों में दो दिनों से आग धधक रही हैं। इस आग से ग्रामीण भी दहशत में हैं यदि शीघ्र ही आग पर काबू नहीं पाया गया तो वहां धीरे-धीरे खितोटिया के ओर बढ़ जाएगी। वनाग्नि से बांज, बुराश, चीड़ के कई हरेभरे पेड़ धराशाही हो गए हैं। ग्रामीणों का यहां भी कहना हैं कि जंगलों में आग से उनके पशुओं के लिए चारापत्ती की समस्या खड़ी हो गई हैं। उधर, दीवा रेंज के रेंज अधिकारी सुभाष घिंडियाल ने बताया कि चौंडी, बवासा मल्ला के जं...