बस्ती, नवम्बर 11 -- बस्ती, निज संवाददाता। मौसम के तापमान में आए गिरावट से विशेषकर शुगर, बीपी व शारीरिक रूप से कमजोर लोगों को समस्या बढ़ी है। मेडिकल कॉलेज की चिकित्सा इकाई ओपेक अस्पताल कैली की ओपीडी में मरीजों की लंबी लाइन लग रही है। मंगलवार को भी पर्चा काउंटर पर लंबी लाइन देखी गई। मेडिसिन विभाग में सर्वाधिक मरीज पहुंच रहे हैं। बालरोग विभाग में भी तीमारदार बच्चों को लेकर पहुंच रहे हैं। चिकित्सक मरीजों को ठंड से बचाव की सलाह दे रहे हैं। वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. बीएल कन्नौजिया ने बताया कि इस समय शाम ढलते ही तापमान गिरने लगता है, सुबह तक तापमान काफी कम रहता है, जबकि धूप निकलने के बाद तापमान बढ़ जाता है और गर्मी हो जाती है। तापमान में हो रहे उतार चढ़ाव व ठंड बढ़ने पर शरीर के पूरी तरह ढके न होने के कारण समस्या बढ़ रही है। ठंड के असर से कुछ लोग गंभीर...