अररिया, दिसम्बर 20 -- भरगामा । निज संवाददाता मौसम ने अचानक अपना मिजाज बदल लिया है। शुक्रवार को दिन भर सर्द पछुआ हवा के चलते अचानक ठंड का प्रकोप बढ़ गया । गिरते तापमान के बीच भीषण ठंड से पूरे इलाका कांप उठी है । शुक्रवार को सुबह से सर्द तेज पछुआ हवाएं तेज हो गई । आसमान मे बादल छाए रहे । लोग आवश्यक कार्यों को छोड़कर दिनभर अपने घरों में दुबके रहे । इस दौरान सुबह से शाम तक सड़कों व बाजारों में लोगों की आवाजाही काफी कम रही । लोगों ने सोचा था 11 बजे दिन के बाद मौसम साफ होगा परंतु दिनभर पछुआ हवा के साथ ही क्षेत्र में घना कुहासा (धुंध) छाया , कुहासा के चलते सुबह के 11 तक तथा संध्या 5 बजे के बाद से दृश्यता (विजिबिलिटी) काफी घट गई । कई स्थानों पर 50 से 100 मीटर तक ही साफ दिखने मे कठिनाई हो रही थी । इसके कारण सुबह के समय वाहनों की रफ्तार पर लगाम लग गई ...