औरैया, दिसम्बर 12 -- कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय कक्ष में आयोजित ज़ूम मीटिंग में जिलाधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने जनपद के विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा करते हुए सर्दी से राहत, गोवंश संरक्षण, यूरिया उपलब्धता एवं स्वास्थ्य शिविरों की व्यवस्थाओं पर कड़े निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है, ऐसे में नगरीय क्षेत्रों में चिन्हित स्थानों पर अलाव जलवाने में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। नगर पालिका परिषदों व नगर पंचायतों को निर्देशित किया गया कि रैन बसेरों को पूरी क्षमता से संचालित किया जाए ताकि कोई भी असहाय व्यक्ति ठंड में खुले आसमान के नीचे रात बिताने को मजबूर न रहे। जिलाधिकारी ने आवारा गोवंश की समस्या पर भी गंभीरता जताते हुए कहा कि सभी गोवंशों को तत्काल पकड़वाकर गोआश्रय स्थलों में सुरक्षित कराया ज...