फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 17 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। लोहिया अस्पताल की ओपीडी में सोमवार को बीमारों की भीड़ रही। मौसम जो सर्द हो रहा है उससे बड़ी संख्या में बच्चे बीमार हो रहे हैं। ओपीडी में एक सैकड़ा से अधिक बच्चे पहुंच रहे हैं। इसमें सबसे ज्यादा निमोनिया से जकड़े हुए बच्चे हैं। खांसी, जुकाम, बुखार के भी बच्चे पहुंच रहे हैं। ओपीडी में आर्थो सर्जन नही बैठे। इस कारण इलाज के लिए आए लोग परेशान हुए। चेस्ट वाले वीआईपी डयूटी गए हुए थे। इस कारण रोगियों को इलाज के लिए इंतजार करना पड़ा। सुबह 9 बजे के बाद से ही ओपीडी में बीमारों की भीड़ बढ़नी शुरू हो गयी।सुबह 10 बजे पर्चा काउंटर से लेकर डॉक्टर कक्ष तक बीमारों की लंबी लाइन लगी हुयी थी। हड्डी रोगियों को इलाज नही मिला तो वही चेस्ट रोगियों ने दूसरे डॉक्टर को दिखाकर दवा ली जबकि बड़ी संख्या में मरीज बगैर इलाज क...