लखीमपुरखीरी, नवम्बर 14 -- गोआश्रय स्थल के पशुओं को सर्दी से बचाव के इंतजाम करने का निर्देश सीडीओ ने दिया है। सीडीओ का कहना है कि सर्दी शुरू हो गई है ऐसे में सर्दी से बचाव के इंतजाम सभी गोआश्रय स्थलों में तुरंत किए जाएं। वहीं पूर्ति विभाग से गोआश्रय स्थल के लिए टाट के बोरे मांगे गए हैं। टाट के बोरे की झूल बनाकर गोआश्रय स्थल के पशुओं को ओढ़ाया जाए। जिले के 144 गोआश्रय स्थलों में 35 हजार से ज्यादा पशु रह रहे हैं। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. दिनेश चन्द ने बताया कि गोआश्रय स्थल के पशुओं को सर्दी से बचाव के लिए निर्देश दिया गया है कि जिन टीनशेड के नीचे पशु रह रहे हैं उस शेड को तिरपाल, पॉलीथीन से ढका जाए जिससे सर्द हवाओं से पशुओं को बचाया जा इसके अलावा जिला पूर्ति अधिकारी से पुराने टाट के बोरे मांगे गए हैं। डीएसओ ने हर गोआश्रय स्थल को टाट के बो...