औरैया, दिसम्बर 1 -- औरैया, संवाददाता। सर्दी का प्रकोप बढ़ने के साथ ही जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गया है। सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय कक्ष में जूम मीटिंग के दौरान जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने सभी उप जिलाधिकारियों व संबंधित विभागीय अधिकारियों को विस्तृत दिशा-निर्देश जारी करते हुए ठंड के मौसम में आमजन की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि किसी भी हाल में कोई असहाय, मजदूर अथवा बेघर व्यक्ति खुले में न सोने पाए। इसके लिए सभी रैन बसेरों में आवश्यक व्यवस्थाएं तत्काल प्रभाव से पूरी कराई जाएं। निर्देश दिए गए कि यदि कोई व्यक्ति किसी कारणवश खुले में पाया जाए तो उसे तुरंत रैन बसेरा भेजा जाए। साथ ही शहर व कस्बों में अलाव जलाए जाने के लिए विशेष स्थलों का अभी से चयन कर लिया जाए। ताकि जरूरत पड़ने पर...