फिरोजाबाद, नवम्बर 13 -- गुरुवार को दोपहर नगरायुक्त ने सबसे पहले जोनल ऑफिस का निरीक्षण किया। मौके पर उन्होंने सिटिंग व्यवस्था के लिए सहायक नगर आयुक्त के अलावा अधिशासी अभियंता को निर्देश जारी किया। उन्होंने संकेतक लगाने को लेकर कार्यदायी संस्था सीएनडीएस समन्वय स्थापित कर तत्काल कार्रवाई को कहा। नगरायुक्त ने जलेसर रोड स्थित कान्हा गौशाला की व्यवस्थाओं को देखा। गौशाला में उन्होंने गोवंशों के लिए पानी के अलावा हरे चारे की व्यवस्था तथा उनके बैठने के लिए साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि सर्दी का मौसम शुरू हो गया है इसलिए गोवंश को सर्दी से बचने के लिए विशेष प्रबंध किए जाएं। उन्होंने कर्मचारियों की उपस्थिति को लेकर कहा कि सभी कार्मिक का समय से अपनी ड्यूटी पर उपस्थित हों। उन्होंने गौशाला सह प्रभारी को निर्देश दिए कि उ...