नैनीताल, नवम्बर 19 -- नैनीताल, वरिष्ठ संवाददाता। नैनीताल जिले में निराश्रित एवं असहाय लोगों को सर्दी और शीतलहर से बचाने के लिए डीएम ललित मोहन रयाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी नगर निकायों के अधिकारियों को नोडल बनाया है। साथ ही स्थायी और अस्थायी रैनबसेरों की व्यवस्था करने को कहा है। डीएम की ओर से इस संबंध में बुधवार को निर्देश जारी करते हुए कहा कि निराश्रित एवं असहाय घर विहीन लोगों को को सर्दी के प्रकोप से बचाने हेतु निशुल्क कंबल वितरण किया जाए। धर्मशाला, रैनबसेरों, मुसाफिरखाना, पड़ाव, सराय, चौराहा, रेल एवं बस स्टेशन आदि पर अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। सभी रैनबसेरों में बिजली, पानी, बिस्तर, साफ-सफाई होनी चाहिए। उन्होंने नगर निगम हल्द्वानी में सहायक नगर आयुक्त गणेश भट्ट, नगर पालिका नैनीताल में अधिशासी अधिकारी रोहिताश ...