औरैया, नवम्बर 22 -- मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी.एस. विकल ने विवेकानंद श्रीकृष्ण सहार गोशाला का निरीक्षण कर गोवंश के स्वास्थ्य व प्रबंधन की स्थिति की विस्तार से समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान गोशाला में कुल 105 गोवंश मौजूद मिले, जिनकी स्थिति संतोषजनक पाई गई। सर्दी के बढ़ते मौसम को देखते हुए मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने गोशाला प्रबंधन को पशुओं को ठंड से बचाने के लिए अतिरिक्त इंतजाम करने और परिसर में त्रिपाल लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मौसम परिवर्तन के दौरान सावधानी और सतर्कता बेहद जरूरी है, ताकि किसी भी बीमारी की आशंका को रोका जा सके। निरीक्षण के दौरान गोशाला महामंत्री अश्वनी पाण्डेय उपस्थित रहे। गोशाला प्रबंधन ने कहा कि सभी निर्देशों का पालन किया जाएगा तथा गोवंश की देखभाल में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी।

हिंदी हिन्...