आगरा, नवम्बर 27 -- सत्यमेव जयते ट्रस्ट ने जिला जेल में बंद गरीब बंदियों को सर्दी से बचाव के लिए 200 गर्म अपर व लोअर दान स्वरूप जेल प्रशासन को गुरुवार को भेंट किए। जेल अधीक्षक हरिओम शर्मा की विशेष पहल पर यह संभव हो सका। कारागार प्रशासन ने सहयोग के लिए सत्यमेव जयते ट्रस्ट का आभार व्यक्त किया। ट्रस्ट के सचिव गौतम सेठ और अन्य पदाधिकारियों ने जेल में निरुद्ध ऐसे गरीब बंदी जिनकी मुलाकात नहीं आती। उन बंदियों को सर्दी से बचाने के लिए इनरवियर दिए। इस दौरान ट्रस्ट के अनिल गोयल, मिथुन जिंदल, अनिल अग्रवाल, अनिल जैन, विनय सिंह, जेलर नागेश सिंह, राजेश कुमार राय, डिप्टी जेलर मनोज शुक्ला, अंजनी कुमार आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...