उरई, नवम्बर 10 -- कोंच। उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह ने दोनों विकासखंडों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि सर्दी का प्रकोप शुरू होने वाला है, इसलिए अभी से गोशालाओं में गोवंश के लिए सर्दी बचाओ के इंतजाम कर लें। साथ ही किसी भी गांव में श्मशानघाट जाने वाले रास्ते पर कोई दिक्कत हो तो उसे दुरुस्त कर लें। क्षेत्रीय पशु चिकित्साधिकारी रोस्टर तैयार कर गोशालाओं का निरीक्षण कर गोवंशों के स्वास्थ्य का परीक्षण एवं देख-रेख करना सुनिश्चित करें। सोमवार को कोंच ब्लाक के मीटिंग सभागार में कोंच और नदीगांव विकासखंड की मीटिंग हुई। जिसमें गोवंश को सर्दी से बचाव के लिए टीनशेड, तिरपाल आदि की समय से समुचित व्यवस्था करने के निर्देश देते हुए कहा कि तहसील में कहीं भी सर्दी व शीतलहर से गोवंशों की क्षति नहीं होनी चाहिए। दोनों बीडीओ स्वयं भ्रमण कर गौशाओं की व्यवस्थाओं पर पैनी न...