पूर्णिया, दिसम्बर 11 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए नगर निगम ने शहरवासियों को राहत देने के लिए व्यापक स्तर पर विशेष तैयारी शुरू कर दी है। निगम की ओर से चौक-चौराहों और सार्वजनिक स्थलों पर जल्द ही अलाव की व्यवस्था की जाएगी ताकि राहगीरों, रिक्शा चालकों, फुटपाथ दुकानदारों और जरूरतमंदों को ठंड से राहत मिल सके। इसके लिए नगर निगम की स्थाई समिति की बैठक में प्रस्ताव लिया गया है। इसके साथ ही शहर में यातायात सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आरएन शाह चौक से आस्था मंदिर तक डिवाइडर पर लोहे की रैलिंग लगाने का भी निर्णय लिया गया है, जिससे सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। डिप्टी मेयर पल्लवी गुप्ता ने कहा कि सर्दी के मौसम में आम लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए नगर निगम पूरी तरह तैयार है। अलाव, रोशनी,...