फतेहपुर, नवम्बर 17 -- विजयीपुर। ग्राम पंचायत गढा में स्थित कान्हा कालिंदी गौशाला का सोमवार को तहसीलदार शैलजा कुमारी और बीडीओ रत्नाकर त्रिपाठी ने निरीक्षण कर सम्बंधितों को हरा चारा खिलाने और सर्दी से पशुओं के बचाव के इंतजाम करने के निर्देश दिए। अधिकारियों ने गौशाला में बंद गोवंश की हालत देखी। गौशाला में कुल 425 गोवंश मिले। वहीं गोवंशो के खाने पीने के स्टाक का भी निरीक्षण किया। अधिकारियों ने समय समय पर जानवरों को हरे चारा देने पर भी कडाई से निर्देश दिए। साथ ही अधिकारियों ने बदलते मौसम को देखते हुए गोवंशो को सर्दी से बचाने पर भी जोर दिया। कहाकि तीखी सर्दी से पहले ही बचाने की व्यवस्था कर ली जाए। इस मौके पर सचिव मनीष सोनकर समेत सम्बंधित कर्मचारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...