बांदा, दिसम्बर 29 -- नरैनी। संवाददाता शीतलहर का प्रकोप थमने का नाम नही ले रहा था। खेत की रखवाली कर रहे किसान को सर्दी ने जकड़ लिया। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कालिंजर थाना क्षेत्र के कटरा कालिंजर निवासी रतन ने बताया कि उनके 55 वर्षीय पिता गज्जू पुत्र रामसजीवन किसानी करते थे। अन्ना मवेशियो से फसल बचाने के लिए वह खेत की रखवाली करने गया थे। रविवार की रात मां रेखा खेत खाना देने पहुंची देखा तो गज्जू घास पूस की झोपड़ी में अचेत पड़े थे। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पुत्र रतन ने बताया कि उनके पास दो बीधा जमीन है। खेत में अरहर की फसल लगी है। अन्ना मवेशियों से फसल को बचाने के लिए उसका पिता खेत में बनी झोप...