लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 29 -- गोला गोकर्णनाथ, संवाददाता। शहर के त्रिलोक गिरि मंदिर प्रांगण में वर्षों से चली आ रही परंपरा के तहत कंबल वितरण कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में विधायक अमन गिरि ने क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आए बुजुर्ग व असहाय लोगों को कंबल वितरित किए।इस अवसर पर विधायक अमन गिरि ने कहा कि जहां एक ओर लोग ठिठुरती सर्दी में रजाई और कंबल के सहारे अपने घरों में सुरक्षित रहते हैं, वहीं गरीब, असहाय और बेसहारा लोग इस भीषण ठंड से स्वयं को बचाने में असमर्थ होते हैं। कार्यक्रम के दौरान लाल्हापुर प्रधान जनार्दन गिरि, अवधेश मिश्रा, रामगुलाम पांडे, ब्लॉक प्रमुख विमल वर्मा, सभासद आनंद सोनी, समाजसेवी सत्यप्रकाश अग्रवाल, विनोद स्वर्णकार, सुधीर कोहली, सभासद भोली गिरी, सभासद कफील अहमद, सभासद दानिश, सभासद रछपाल, रामनरेश तिवारी, राम मोहन सोनी सहित ब...