हरदोई, नवम्बर 10 -- फोटो 23 मेडिकल कॉलेज की ओपीडी में लग रही लंबी लाइनें फोटो 24 चेस्ट फिजिशियन डॉ. शिवम गुप्ता हरदोई, संवाददाता। जिले में सर्दी की दस्तक के साथ ही एलर्जी के मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा होने लगा है। मेडिकल कॉलेज के अधीन जिला अस्पताल की ओपीडी में इन दिनों एलर्जी के मरीजों की संख्या पहले की तुलना में लगभग दोगुनी पहुंच गई है। दिन में धूप और रात में सर्दी का असर ज्यादा होने से बीमारी में इजाफा हो रहा है। उधर सीएचसी, पीएचसी में इस तरह आने वाले मरीजों को जिला अस्पताल रेफर करके पल्ला झाड़ रहे हैं। मेडिकल कालेज में मेडिसिन विभाग के चेस्ट फिजिशियन डॉ. शिवम गुप्ता ने बताया कि सर्दी के मौसम में धूल, धुंआ, प्रदूषण और ठंडी हवाओं के संपर्क में आने से एलर्जी के मामलों में वृद्धि होती है। उन्होंने कहा कि आम दिनों में जहां प्रतिदिन ...